Today I have a treat for all of you. Instead of posting a story or an article I have something different. This article below is written by my mother just for the motivation purpose.
So Enjoy...!!!
So Enjoy...!!!
निश्चित निर्णय लेने में हमेशा साहस की जरूरत होती है और कई बार तो बहुत अधिक साहस की. साहस की जिंदगी बड़ी जिंदगी होती है, ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है की वह इस बात की परवाह नहीं करता की तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं क्योंकि एक साहसी व्यक्ति अपने लक्ष्य की तुलना तमाशा देखने वालों से नहीं करता. वह सपने उधार नहीं लेता. साहस अलोचानायों को सहन करने का दूसरा नाम है. साहस का मतलब डर का नो होना नहीं है, बल्कि डर के होते हुए डर को जीतना है. जब जीत निश्चित होती है तब तो एक कायर भी लड़ता है, असली बहादुर वो होता है जो तब भी लड़ने की हिम्मत रखता है जब हार निश्चित होती है. दोस्तों आप तब तक महासागर नहीं खोज सकते जब तक आप किनारा छोरने का साहस नहीं करते. एक networker एक रूप में महासागर आपका भविष्य है और किनारा आपकी वर्तमान परिस्थितियां हैं. जो लोग साहसी नहीं होते वो कुछ नहीं होते, कुछ नहीं बन पते और कुछ नहीं हासिल कर पते. एक साहसी इंसान वास्ताव में जोखिम उठाते हैं और आजाद जिंदगी जीते हैं. वो चोट भले ही खाते हैं पर मैदान नहीं छोरते.
by - Saraswati Kothari
by - Saraswati Kothari
No comments:
Post a Comment